पंजाब में कपास की आवक बढ़कर 3.19 लाख क्विंटल पहुंची
चंडीगढ़: पंजाब में उच्च उत्पादन के कारण बाजारों में कपास की आवक बढ़ी है. अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक 3.19 लाख क्विंटल के स्तर को छू लिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कपास खरीद की समीक्षा की और अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. उनकी सरकार ने पूरी फसल 4,220 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने की प्रतिबद्धता जताई थी.
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कृषि विभाग और मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की. मंडी बोर्ड के सचिव ने कहा कि राज्य के विभिन्न कपास बाजारों में अब तक तकरीबन 3.19 लाख क्विंटल कपास आ चुका है.
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि खरीद प्रक्रिया चल रही है और गुणवत्ता को लेकर कुछ ही मामले सामने आये हैं.
News Source: khabar.ndtv.com