कोरोना वायरस : डीएम की उम्दा पहल,जनता को राहत

अल्मोड़ा ।  जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन अवधि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन की पहल पर घर बैठे हेतु दैनिक उपभोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी की सुविधा प्रारम्भ की गयी है। उन्होने बताया कि होम डिलीवरी हिलांस आउटलेट, विशाल मैगा मार्ट, इजी डे और कुमाॅऊ मार्ट द्वारा की जायेगी। जिला अधिकारी ने बताया कि इसके लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को 9458115596 पर व्हाटसप से निर्धारित प्रारूप पर अपने जरूरत की चीजों की मांग कर सकता है जिसमें चावल, दाल, आटा, तेल और मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती, साबुन, निरमा, इत्यादि उपलब्ध रहेगें।जिला अधिकारी ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति अपने नाम, पता, मो0न0 9458115596 पर व्हाटसप करेगा जो कन्ट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित नजदीकी स्टोर को प्रषित दिया जायेगा और सम्बन्धित स्टोर जरूरतमंद के घर प्राप्त सूची के आधार पर राशान की होम डिलीवरी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *