कोरोना वायरस : रिटर्न फाइल करने की अवधि बढ़ाने की मांग
नई दिल्ली। आयकर का रिटर्न कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। कारोबारी, उद्यमी और नौकरी करने वालों को 31 मार्च से पहले कई तरह का रिटर्न फाइल करना है। कोरोना के कहर से परेशान लोग सभी रिटर्न फाइल करने की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लोगों को चालू वित्तीय वर्ष (2019-20) का आयकर रिटर्न 31 मार्च तक फाइल करना है। 31 मार्च के बाद रिटर्न फाइल करने का और मौका नहीं देने की पूर्व में घोषणा की गई थी। इसी प्रकार विवाद से विश्वास योजना में सभी विवादित आयकर के मामलों का निश्चित कर के साथ 31 मार्च तक निपटारा करना है। दोनों मामलों में आयकरदाता रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इनके अलावा चालू वित्तीय वर्ष के चौथे तिमाही का टीडीएस फाइल करना है। 31 मार्च के पहले निवेश पर आयकर में छूट का लाभ मिलता है। कैपिटल गेन में लाभ लेने के लिए 31 मार्च तक बांड खरीदना होगा। 31 मार्च तक ही पैन और आधार लिंक करना है। 31 मार्च की डेडलाइन समाप्त करने के लिए आयकर दाता सोशल मीडिया के माध्यम से वित्तमंत्री से गुहार लगा रहे हैं। कर व वित्त सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि कोरोना का असर आयकर के रिटर्न पर है। यह सरकार भी समझ रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मांगों पर विचार कर रही हैं। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए रिटर्न फाइल करने का समय जून तक बढ़ाना चाहिए।