कोरोना : उत्तराखंड की यूपी से लगी सीमाएं सील
हरिद्वार । कोरोना से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश से लगने वाली बिजनौर और मुजफ्फरनगर से सटी लक्सर की सीमाएं सील कर दी गई। केवल उत्तराखंड की आईडी वालों को ही लक्सर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके लिए सीमा पर तीन जगह भारी संख्या में सशस्त्र पुलिसबल तैनात किया गया है। लक्सर तहसील में खानपुर थाना क्षेत्र के बालावाली की सीमा बिजनौर के नजीबाबाद से मिलती है। यहां बने रेलवे के निष्प्रयोजन पुल को पार करके लोग एक से दूसरे प्रदेश में आवाजाही करते हैं। इसके अलावा मोरना और बढ़ीवाला के नजदीक भी खानपुर की सीमा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से मिली हुई है। यहां भी एक से दूसरी तरफ आने जाने वाले लोगों का काफी आवागमन रहता है। प्रशासन ने शुक्रवार देर रात से तीनों जगह पर बिजनौर और मुजफ्फरनगर से सटी सीमाएं सील कर दी हैं। वहां से होकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को लक्सर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक सीमाओं पर सघन निगरानी करने के आदेश पारित किए हैं। आदेश पर रात से ही सीमा पर दूसरे प्रदेश से आने वाले बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। तीनों जगह भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के सशस्त्र जवान तैनात कर दिए गए हैं। केवल उन्हीं लोगों को सीमा पार करके लक्सर के रास्ते उत्तराखंड में आने की इजाजत दी जा रही है, जिनके पास उत्तराखंड में रहने का प्रमाण मौजूद है। नारसन चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने बताया कि यूपी की तरफ से आने वाले सभी यात्री वाहनों को चेक किया जा रहा है। जिनके पास उत्तराखंड की आईडी है सिर्फ उन्हीं को प्रदेश में प्रवेश के लिए इजाजत दी जा रही है।