दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 1,600 से ज्यादा नए बीमार, एक्टिव केस 5600 के पार
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत के साथ 1,607 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। शुक्रवार का हेल्थ बुलेटिन एक दिन की देरी से शनिवार सुबह जारी किया गया।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राजधानी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है। दिल्ली में आज कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5609 पर पहुंच गई है।दिल्ली में गुरुवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी। शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को कुल 30,459 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की गई थी। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 632 पर आ गई है।