विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली
देहरादून, । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन टेस्ट कराया था। जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वे खुद ही आइसोलेट हो जाएं।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। बीते सात दिनों में जहां 9749 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं 6942 मरीज ठीक हुए हैं। पहले की तुलना में सैंपल जांच के साथ ही संक्रमित मामले और रिकवरी बढ़ी है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। बीते सप्ताह जहां 6375 कोरोना मामले और चार हजार से अधिक मरीज ठीक हुए थे। वहीं 13 से 19 सितंबर तक 9749 संक्रमित और 6942 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमित मामलों में देहरादून जिला प्रदेश में सबसे आगे हैं। देहरादून में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। जबकि हरिद्वार में 8087, नैनीताल में 5033, ऊधमसिंह नगर में 7340, टिहरी में 1976, उत्तरकाशी में 1562, अल्मोड़ा में 1078, चमोली में 735, बागेश्वर में 524, चंपावत में 621, रुद्रप्रयाग में 561, पिथौरागढ़ में 870 संक्रमित मामले हैं।