देश में कोरोना रिकवरी दर 71.61 प्रतिशत, दिल्ली में कोविड-19 के मरीज जल्द हो रहे ठीक

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 57,381 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 71 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 71.61 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने शनिवार को कहा कि देश के 32 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर 50 प्रतिशत से अधिक है और दस राज्यों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से भी अधिक है। रिकवरी दर के मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है। इसके अलावा हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू कश्मीर में रिकवरी दर काफी बेहतर है।

मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 14 अगस्त को कुल 57,381 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर अब तक 71.61 प्रतिशत हो गई है। इस तरह अब तक पूरे देश में 18,08,936 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65002 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है । हालांकि, 14 अगस्त को 57,381 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 996 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 6,625 की तेजी आई है। देश भर में इस समय संक्रमण के  6,68,220 सक्रिय मामले हैं।महाराष्ट्र में 14 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 10484  कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 9719, कनार्टक में 6940, तमिलनाडु में 5556, उत्तर प्रदेश में 3740, बिहार में 2646,  पश्चिम बंगाल में ,572,असम में 2310, राजस्थान में 2078, तेलंगाना में 1912, ओडिशा में 1305, केरल में 1304, गुजरात में 1071, हरियाणा में 862, दिल्ली में 790,  झारखंड में 671, जम्मू कश्मीर में 640, मध्यप्रदेश में 570 ,पंजाब में 489 , उत्तराखंड में 488, गोवा में 245, छत्तीसगढ़ में 199, पुड्डुचेरी में 181, हिमाचल प्रदेश में 116 और अंडमान निकोबार में 108 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *