कोरोना के रिकॉर्ड 9642 पॉजिटिव केसों के साथ 137 संक्रमितों की मौत, राजधानी में हालत चिंताजनक
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की शुक्रवार को बेहद चिंताजनक तस्वीर सामने आई। आज प्रदेश भर में रिकार्ड 9642 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि 137 लोगों की मौत हो गई। देहरादून में आज भी सर्वाधिक 80 मौत हुई है। इसके बाद नैनीताल में 27 और यूएसनगर में 13 लोगों की जान गई है। राज्य में अब तक 3430 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में एक्टिव की केस की संख्या भी 67 हजार 691 हो गई है। पॉजिटिव केस की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 5.76 तक पहुंच गई। दूसरी तरफ, सैंपल जांच में आज 27 हजार 208 लोग कोरोना निगेटिव भी पाए गए हैं। और, 4643 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
दून में 80 लोगों ने गंवाई जान
देहरादून में 80, नैनीताल में 27, यूएसनगर में 13, पौड़ी में सात, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में तीन और उत्तरकाशी में चार लोगों की मौत हुई है।
पॉजिटिव केस
अल्मोड़ा 365
बागेश्वर 117
चमोली 314
चंपावत 214
देहरादून 3979
हरिद्वार 768
नैनीताल 1342
पौड़ी 196
पिथौरागढ़ 111
रुद्रप्रयाग 94
टिहरी 325
यूसनगर 1286
उत्तरकाशी 531