राजधानी में कोरोना मरीज 21 हजार के पार, उत्तराखंड में मिले 424 नए केस,13 की मौत
देहरादून। राज्य में शनिवार को कोरोना के 424 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 73951,जबकि मृतकों का आंकड़ा 1214 पहुंच गया है। विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को ठीक होने के बाद 342 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में आठ, चमोली में 20, चम्पावत में 19, देहरादून में 163, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 11, पौड़ी में 45, पिथौरागढ़ में 59, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 21, यूएस नगर में 12, उत्तरकाशी में आठ मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।शनिवार को कैलाश अस्पताल में भर्ती एक, एसएमआईएच अस्पताल में चार, एचएनबी बेस अस्पताल में तीन, हिमालयन अस्पताल में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक, टिहरी कोविड अस्पताल में दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 342 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 67197 हो गई है। जबकि 4876 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 13645 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 13 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई। जबकि 18 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90.87 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत चल रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिले में 163 संक्रमित, सात की मौत
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 21 हजार के पार पहुंच गए है। डीएम डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में 163 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 21042 हो गयी है, जिनमें कुल 18681 व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं।
वर्तमान में जनपद में 1465 व्यक्ति उपचाररत हैं। शनिवार को जांच के लिए 3166 सैम्पल भेजे गये। वर्तमान में 162 आईसीयू बैड रिक्त हैं। उधर एक दून अस्पताल और छह निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
आशारोड़ी पर एक दिन में एक हजार के करीब जांच
आशारोड़ी पर दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच जारी है। यहां डीएम के निर्देश पर जांच की संख्या बढ़ाई गई है।। शनिवार को यहां जांच एक हजार के करीब पहुंच गई।डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेम्पलिंग प्रभारी डॉक्टर एमएस रावत की अगुवाई में यहां सरकारी टीम और निजी लैब ने 997 लोगों की जांच की। जिनमे से पांच संक्रमित पाए गए और उन्हें वापस लौटाया गया।जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 43 आरटीपीसीआर और 35 एन्टीजन टैस्ट किए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव मिली। कुल्हाल चैक पोस्ट पर 25 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव मिली।आईएसबीटी पर 41 एन्टीजन टैस्ट किए गए जिसमें से एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया रेलवे स्टेशन पर 45 एन्टीजन टेस्ट किए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी।