कोरोना: उत्तराखंड में पांचवे दिन भी कोई नया पॉजिटिव केस नहीं,149 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

देहरादून। राज्य में लगातार पांचवे दिन कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। सोमवार को आई 149 सैंपल की रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। सोमवार को जांच के लिए 131 सैंपल और लैब में भेजे गए। लगातार पांचवे दिन रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। सोमवार को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या की रिपोर्ट में बताया गया कि 149 सैंपल में से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया। अब इंतजार सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 131 सैंपल की रिपोर्ट का हो रहा है। अल्मोड़ा से एक, 45 सैंपल देहरादून, 34 हरिद्वार, 38 नैनीताल, एक पौड़ी, तीन रुद्रप्रयाग और 9 सैंपल उत्तरकाशी से लैब में जांच को भेजे गए हैं।इस तरह राज्य में कुल मिला कर 1998 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें 35 केस पॉजिटिव, 1665 निगेटिव पाए गए हैं। 298 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में 447 लोगों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। 53862 लोगों को घरों में ही होम क्वारंटाइन किया गया है। 1814 लोगों को अन्य स्थानों में फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है।

कंट्रोल रूम में आई 441 कॉल
राज्य कंट्रोल रूम और टोल फ्री नंबर 104 पर कुल 411 कॉल सोमवार को आई। इसके साथ ही फालोअप कॉल भी बड़ी संख्या में सोमवार को कंट्रोल रूम में आईं। कुल 1167 कॉल कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *