कोरोना लॉकडाउन पलायन: संक्रमण से बचाव को महानगरों से पहाड़ वापस आए 10 हजार लोग
देहरादून । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश स्कूलों में छुट्टियां हुईं तो उद्योगों और कई कम्पनियों को बंद कर दिया गया। संक्रमण से बचाव को लोगों ने यात्राओं से बचना शुरू किया। लेकिन इस बीच राज्य के बाहर नौकरी करने वालों ने काफी संख्या में पहाड़ को वापसी की है। बढ़ते संक्रमित के मामले देख लोगों ने बेवजह की यात्राओं से परहेज किया। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो बीते एक हफ्ते से खासकर दिल्ली जाने वालों की संख्या काफी कम रही। जबकि वही बसें वापसी में भरी हुई आईं। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार कुमाऊं परिक्षेत्र से दिल्ली जाने वाली वाली बसों में रोजाना करीब 7 सौ यात्री ही सफर करते थे।जबकि वहां से बसें पूरी भरी हुई आती थीं और सब मिलकर करीब 15 सौ यात्री होता था। अन्य महानगरों को चलने वाली सेवाओं का भी हालत कुछ इसी तरह था। इस आंकड़े के मुताबिक एक हफ्ते में करीब 10 हजार 5 सौ लोग महानगरों से वापस आए। वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा को देखते हुए शनिवार को भी महानगरों से वापस आने वालों की संख्या काफी थी।