अस्पताल से कोरोना संक्रमित दुष्कर्म का आरोपी फरार
हल्द्वानी, । सुशीला तिवारी अस्पताल से कोरोना संक्रमित दुष्कर्म का आरोपित फरार हो गया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज से फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह आरोपी बाथरूम जाने के बहाने वाशरूम में गया। जहां से वह फरार हो गया। 12 जनवरी को एक किशोरी ने बनभूलपुरा थाने में रवीश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपित को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। कोविड जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरोपित को पुलिस निगरानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में क्वारन्टीन किया गया था।