कोरोना : सरकार को मिला विपक्ष का साथ

देहरादून। कांग्रेस में प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने और विधायक निधि विधायकों के वेतन में कटौती के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। लेकिन खाद्य आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों के प्रति लापरवाही के लिए सरकार पर सवाल  उठाये हैं।  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत  ने कहा कि इस फैसले पंर  सरकार के साथ हैं। अब तक स्वास्थ्य सेवाओं में जो कमियां सामने आईं हैं, सरकार को उन्हें सुधारने पर फोकस करना होगा। कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना पर हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं।  इसलिए लॉकडाउन उनकी अवधि बढ़ाना सही फैसला है इसी प्रकार आपदा के इस वक्त में विधायकों के वेतन में कटौती का निर्णय भी उचित है। प्रीतम ने खाद्य कर्मियों को बीमा सुरक्षा ना दिए जाने पर कड़ा एतराज किया है। कहा कि वो खुद भी खाद्य मंत्री रह चुके हैं और जानते हैं कि खाद्य कर्मियों को कितनी विपरीत स्थितियों में काम करना पड़ता है।यूएसनगर और रुद्रपुर में राशन किट और सेनेटाइजर वितरण में अनियमितता का आरोप भी कांग्रेस ने लगाया है।  प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि इसकी जांच का सरकार का निर्णय उचित है। लेकिन यह बहुत दुखद है कि राज्य के लोग कोरोना की भारी  मानसिक आर्थिक और शारीरिक पीड़ा से गुजर रहे हैं और जिम्मेदार लोग संवेदनहीन  हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *