क्रिसमस व नववर्ष पर भी लग सकता है कोरोना का ग्रहण

देहरादून/बागेश्वर। कोरोना महामारी ने इस बार सबसे अधिक चोट पर्यटन व्यवसाय पर की है। पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों को उम्मीद थी कि क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटकों की आमद होगी, लेकिन जिस हिसाब से बुकिग हो रही है उससे बड़ा झटका लग सकता है।
दिसंबर में होने वाले क्रिसमस और थर्टी फघ्र्स्ट जैसे बड़े आयोजन के लिए बीते वर्षो तक इसके लिए अक्टूबर से होटलों की एडवांस बुकिग शुरू हो जाती थी। दिसंबर शुरू हो गया है। इसके बाद भी बहुत कम बुकिंग हुई है। कोरोना काल से पहले नवंबर तक 60 फीसदी से अधिक होटल पैक हो जाते थे, लेकिन इस साल पांख् फीसद होटल भी बुक नहीं हुए हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि कौसानी में कुल 45 होटल और रिसॉर्ट हैं। अब तक थर्टी फघ्र्स्ट और 25 दिसंबर को लेकर बेहद कम बुकिग आई है। केवल चार से पांच प्रतिशत तक ही बुकिग हुई है। होटल कारोबारियों को दिसंबर में बुकिग बढ़ने की उम्मीद है। पिछले साल तक 25 दिसंबर और थर्टी फघ्र्स्ट तक होटलों के 80 प्रतिशत कमरे बुक रहते थे। जिनमें से नवंबर तक ही 35 से 40 प्रतिशत तक बुकिग हो जाती थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल कोई बुकिग कैंसिल नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *