Corona: संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर टनल से होकर गुजरेंगे ग्राहक
हल्द्वानी । नवीन मंडी में गुरुवार से कोई भी व्यक्ति बिना सेनेटाइज के अंदर नहीं जा पाएगा। इसके लिए मंडी परिषद के सहयोग से सेनेटाइजर टनल बना दिया है। गुरुवार को मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट और मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने इसका शुभारंभ कर दिया है।अब मंडी के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को इस टनल से होकर गुजरना पड़ेगा। टनल पर पहुंचते ही व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है। मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि मंडियों में बड़ी संख्या में आढ़ती, व्यापारी और आम लोग आते हैं।इसलिए मंडी में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी पहुंच जरूरी थी। इसलिए यह कदम उठाया गया। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने मंडी परिषद का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब मंडी के अंदर किसी भी व्यक्ति को बिना सेनेटाइजेशन के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।टनल को तैयार करने में परमजीत सिंह संटी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया किया इससे काफी हद तक कोरोना वायरस के फैलने से मदद मिलेगी। इस मौके पर मंडी समिति सचिव वीवी एस देव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, सौरभ डंगवाल, पंकज वर्मा, उमेश त्रिपाठी, ललित पांडे, हरीश नगरकोटी, गणेश त्रिपाठी, रविंद्र चम्याल आदि मौजूद रहे।