प्रदेश में आज फिर फूटा कोरोना बम, 75 नए मरीज मिलने से 1637 हुए संक्रमित,प्रदेशभर में अब तक 837 मरीज स्वस्थ्य
देहरादून। उत्तराखंड में आज फिर कोरोने बम फूटा है। प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चिंता की बात है कि पर्वतीय जिलों में भी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार दोपहर तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में नए 75 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1637 पहुंच गई है। चिंता की बता है कि 75 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 30 मरीज टिहरी जिले में आए हैं। लेकिन, राहत की बात है कि प्रदेशभर में अब तक 837 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।देहरादून और हरिद्वार जिले में 16 और 15 नए मरीज सामने आए हैं। विभाग को आज 11 सौ संदिग्ध मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। संदिग्धों की पहचान कर विभाग ने 819 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।