कुमारस्वामी ने कहा-जहर पी रहा हूं
बेंगलूरू। कर्नाटक की जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के साफ संकेत देते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्य के महत्वपूर्ण पद पर ‘‘खुश नहीं’’ हैं और विषकंठ (भगवान शिव) की तरह जहर पी रहे हैं। हालांकि, उनकी पार्टी जेडी (एस) ने कहा कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और सरकार 5 वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विपक्षी बीजेपी ने कुमारस्वामी की भावुक टिप्पणी को खारिज कर दिया और उन्हें ‘‘शानदार अभिनेता’’ करार दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कुमारस्वामी ‘आम आदमी को मूर्ख बना रहे हैं। गत 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़े थे, लेकिन जब चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश मिला तो दोनों ने मिलकर सरकार बना ली। जेडीएस की ओर से कुमारस्वामी के अभिनंदन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए और नम आंखों से कहा कि आप सब खुश हैं कि आपका बड़ा या छोटा भाई मुख्यमंत्री बन गया है, लेकिन मैं खुश नहीं हूं।’ कुमारस्वामी ने कहा कि मैं विषकंठ (संसार को बचाने के लिए विष पीने वाले भगवान शिव) की तरह जहर पी रहा हूं। मुख्यमंत्री की आंखों से आंसू निकलते देख पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने बुलंद आवाज में कहा कि हम आपके साथ हैं।