नगर को संक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चल रहा : मेयर
नैनीताल । नगर निगम ने गुरुवार को 18 टैंकरों की मदद से नैनीताल हाईवे को काठगोदाम से लेकर मंगलपड़ाव तक संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया। इस दौरान मेयर के साथ ही स्वास्थ्य अनुभाग की पूरी टीम व अन्य अधिकारी हर टीम के साथ अलग अलग मुआयना करते रहे। मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में नगर को संक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चल रहा है।वार्डों के साथ ही शहर की मुख्य सड़कों को भी संक्रमण मुक्त् करने के लिए यह एक बड़ा अभियान है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता अभियान जारी रहेगा। इसके लिए स्वास्थ्य अनुभाग के 36 कर्मचारियों को गुरुवार को काम पर लगाया गया। इसके अलावा वार्डों में भी यह अभियान लगातार चल रहा है। इस दौरा नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।