मेरे व मेरे सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा कायम करना पुलिस प्रशासन व सरकार की सोची समझी साजिशः रविन्द्र आनन्द

देहरादून, । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उनके द्वारा किए गए धरने प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा जाना ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि एक सोची समझी साजिश लगती है। उन्होंने कहा जब उनके द्वारा प्रदर्शन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया और वहां से एसपी सिटी को फॉरवर्ड किया गया तो वह स्वयं एसपी सिटी ऑफिस जाकर उस प्रार्थना पत्र को उनके कार्यालय में देकर आए बल्कि वहीं से एसपी सिटी को फोन कर सारी बात कही, एसपी सिटी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आप निश्चिंत रहें मैं यह रिपोर्ट मंगवा लूंगी तो फिर उसमें मेरा यह मेरे किसी सहयोगी का की क्या गलती है जो पुलिस ने मुझ पर मुकदमा लिख दिया। क्या पुलिस प्रशासन किसी दबाव में काम कर रहा है। आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते मेरे द्वारा सभी प्रकार की फॉर्मेलिटी पूरी करने की कोशिश की गई बल्कि इसकी एक सूचना एसपी ट्रैफिक को भी दी गई फिर इसमें आम आदमी पार्टी या उसके किसी कार्यकर्ता की क्या गलती है। उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है जिससे आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा खराब हो। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकार के मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं जनहित में यदि ऐसे मुकदमे होते हैं तो होते रहें। वे अपने एक प्रतिनिधिमंडल सहित सोमवार को एसपी सिटी से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेंगे और उनके ऊपर व उनके सहयोगियों के ऊपर लगे सभी धाराओं को समाप्त करने की वार्ता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *