देश में महंगाई और बेरोजगारी की जड़ कांग्रेस की देन :सीएम
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कांग्रेस के भारत बंद को लेकर बयान जारी किया है। सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में महंगाई और बेरोजगारी की जड़ कांग्रेस ही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक ही परिवार ने देश पर 46 साल राज किया है लेकिन इस दौरान कभी पेट्रोल और डीजल के विकल्पों पर कभी ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि आज केंद्र सरकार के द्वारा बायोफ्यूल, एथेनॉल का प्रयोग किया जाता है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल को परमिट से मुक्त किया गया है। सीएम रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा पेट्रोल डीजल की महंगाई पर रोया जा रहा है लेकिन इसका कोई भी असर दिखने वाला नहीं है। बता दें कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के आहृवान पर विपक्षी दलों के द्वारा सोमवार को भारत बंद करवाया गया।