मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश
नई दिल्ली । देश भर में विपक्षी दलों ने भले ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारत बंद बुलाया हो, लेकिन इसका असर महंगाई पर अब भी नहीं दिख रहा है। आज यानि ‘भारत बंध’ सोमवार को भी कीमतों में बढ़ावा जारी है। देश के कई शहरों में ८० रुपये प्रति लीटर से अधिक में बिक रहा है। हमारे देश में एक जगह ऐसी भी है जहा पेट्रोल ९० रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल की कीमत ८९.९७ रुपये के करीब पहुंच गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल देश भर में भारत बंद का आयोजन कर रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में तमाम विपक्षी नेताओं ने रैली कर महंगाई पर सरकार को घेरने का काम किया।
पेट्रोल की कीमतों को लेकर परभणी जिला पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट संजय देशमुख ने कहा, ‘यहां पेट्रोल की कीमत सोमवार को ९० रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गई है, जबकि डीजल ७७.९२ रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में पेट्रोल ८८ रुपये और डीजल ७६ में बिक रहा है। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन के प्रवक्ता ने अली दारूवाला ने यह जानकारी दी।
पेट्रोल-डीज़ल के दाम लास्ट ६ हप्तो में प्रति लीटर ५.३० की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है। तेल मार्केटिंग कम्पनियो ने रविवार को महाराष्ट्र के परभनी में ८९.९७ प्रति लिटर, मुंबई में ८७.९८ और डीज़ल ७७.०९ की कीमत पर बेचा था। दिल्ली में पेट्रोल और डीज़लके दाम क्रमश: ८०.५० और ७२.६१ रुपये प्रति लीटर था। २९ जुलाई से मुंबई में डीज़ल के दाम ५.३० रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में ४.९९ बढ़ा है। इसी अवधि में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: ४.२८ और ४.३४ रुपये का बढ़ावा दर्ज हुआ है।