कांग्रेसियों ने की बैठक, राहुल गांधी में रैली में भीड़ जुटाने पर जोर
खटीमा, । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में रैली को सफल बनाने के लिए नानकमत्ता में बैठक का आयोजन किया गया। उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस की एक बैठक हुई। जिसमें 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को रैली में भीड़ जुटाने पर जोर दिया गया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्थानीय लोगों को रैली में जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। गौर हो कि आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाली इस विशाल रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तराखंड के सह प्रभारी दीपिका पांडे प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत वरिष्ठ कांग्रेसजन भाग लेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए लिए नानकमत्ता में कांग्रेसी कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, 16 दिसंबर यानी विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के सामने राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है। साथ ही पीएम मोदी की जनसभा से दोगुनी भीड़ जुटाने का दावा भी कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस पदाधिकारी टिकट के दावेदारों को आलाकमान की नजर में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की लक्ष्य दिया गया है।