संभल में समाजवेसी अन्ना हजारे का विरोध, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
संभल । नई दिल्ली के एक बार फिर लोकपाल की मांग की तैयारी में लगे समाजसेेवी अन्ना हजारे इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपने अभियान के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं। आज संभल में उनके आगमन का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। संभल में उनके आगमन का विरोध हो रहा है।
संभल में अन्ना हजारे के कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता काला झंडा लेकर उतरे। कांग्रेस के कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर लोकपाल सहित अन्य मुद्दों पर साढ़े तीन साल से चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यूपीए सरकार के समय जिस लोकपाल कानून के लिए अन्ना हजारे अड़े हुए थे आखिर सरकार बदलने के साढ़े तीन साल बाद भी वे चुप्पी क्यों साधे हैं।
इससे पहले संभल पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में 23 मार्च से एक बार फिर जन आंदोलन शुरू होगा। इसमें लोकपाल, किसानों की कर्जमाफी सहित विभिन्न बिन्दुओं पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। यदि सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो किसानों के साथ व्यापक आंदोलन किया जाएगा।