उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: राजीव महर्षि
10 मार्च को राज्य में कांग्रेस की होगी विजयश्री
इंडिया वार्ता
देहरादून । उत्तराखंड में ७० विधानसभाओं पर चुनाव १४ फरवरी २०२२ को संपन्न हो चुका है उत्तराखंड में आगामी १० मार्च को मतगणना होगी जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने इंडिया वार्ता से एक साक्षात्कार के दौरान दावा किया है की कांग्रेस इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेश ७० विधानसभाओं में से ५० से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी उन्होंने कहा है कि भाजपा की सरकार में उत्तराखंड में महंगाई का तांडव चरम पर रहा है उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार के नाम पर केवल सपनों को दिखाया पलायन पर भाजपा द्वारा कोई काम नहीं किया गया आने वाले दिनों में मतगणना होगी तो परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे उन्होंने कहा कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में होगा उन्होंने कहा राज्य में पलायन बेरोजगारी महंगाई का सीधा खामियाजा १० मार्च को जनता भाजपा को देने जा रही है उन्होंने कहा आने वाली 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार अपनी जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा की राज्य में कोरोना काल में बहुत से लोगों ने भाजपा की गलत नितियों के कारण बीमारी के कारण दम तोड़ा है उन्होंने कहा हम सरकार में आने के बाद उत्तराखंड से पलायन और बेरोजगारी को प्रदेश से समाप्त करेंगे आने वाले दिनों में जब परिणाम आएंगे तो कांग्रेस बहुमत की दहलीज को पार करके प्रदेश को एक स्थिर सरकार देगी और विकास में अपना अहम योगदान देगी।