कांग्रेस ने उठाये नये मोटर वाहन एक्ट पर सवाल
देहरादून, । कानून तो सभी के लिए होता है। कानून की नजर में जब कोई आम और खास नहीं तो फिर यह भेदभाव क्यों। यह सवाल आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना द्वारा नये मोटर वाहन एक्ट के क्रियावयन को लेकर उठाया गया।सूर्यकांत धस्माना का कहना था कि इस नये एक्ट के कारण आम आदमी को तमाम परेशानियां हो रही है। उन्होने कहा कि आम आदमी के वाहनों का चालान छोटीकृछोटी खामियों को लेकर किया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक की गाड़ियों पर कोई कानून लागू नहीं है। उन्होने कहा कि राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री व तमाम मंत्रियों तथा अधिकारियों की गाड़ियां बिना इंश्योरेंस के दौड़ रही है, न नगर निगम की गाड़ियों के इंश्योरेंस है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जबकि आम आदमी के पास एक कागज की कमी हो तो उसके हाथ में 10कृ20 हजार का चालान थमा दिया जाता है।उन्होने कहा कि कानून तो सभी के लिए है पहले परिवहन विभाग इन सरकारी गाड़ियों का चालान करे, इसके बाद ही आम लोगों के वाहनों का चालान किया जाये। उन्होने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। दिन दहाड़े सर्राफ के यहां 60 लाख की लूट हो जाती है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। डबल इंजन सरकार ऐसा करेगी वैसा करेगी, न जाने क्या क्या दावे किये गये थे। उन्होने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है यह सब जनता देख रही है। सरकार सिर्फ हिन्दु मुस्लिम कर रही है। अब सूबे के नेता भी केन्द्र के इशारे पर यही काम कर रहे है।