कांग्रेस की भाजपा को नसीहत “राम मंदिर निर्माण पर सियासत न करे”
देहरादून । कांग्रेस ने भाजपा को नसीहत दी है कि राम मंदिर निर्माण पर सियासत न करे। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह मसला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। सभी जानते हैं कि सबकुछ न्यायालय के निर्णय पर निर्भर करेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि फिर भाजपा राम मंदिर पर सियासत क्यों कर रही है।शनिवार को देहरादून में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मनीष तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आता है, भाजपा को राम मंदिर की याद आने लगती है।उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर वोट की राजनीति करना उचित नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर के निर्माण की बात कही, लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसी कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने मोदी सरकार को अलोकतांत्रिक बताया। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता की आवाज व संघ की आवाज के बीच सीधी लड़ाई होगी। उन्होंने दावा किया कि 2019 में महागठबंधन की सरकार बनेगी।