बोर्ड बैठक में जन सरोकारों के मुद्दों को मुख्य रूप से उठाएंगे कांग्रेस के पार्षद
देहरादून, । नगर निगम में सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवार को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक का मसौदा तैयार किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने जन सरोकारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान यह बात भी निकल कर आई कि जगह-जगह नगर निगम के द्वारा नए खंभे तो लगा दिए गए हैं और उनमें लाइटों की व्यवस्था नहीं की गई है। कूड़े की गाड़ी भी सभी वार्डों में नियत समय पर ना पहुंचने की वजह से कई वार्डों में कूड़े का ढेर लग गया है। विपक्ष के पार्षदों ने सर्वसम्मति से यह बात उठाई की नगर निगम में खुलकर पक्षपात हो रहा है नॉमिनेट पार्षद हों या सत्तारूढ़ दल के पार्षद उन्हें ज्यादा संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं जैसे खंबे की लाइट कूड़े की गाड़ियां सफाई कर्मचारी हो या दूसरी व्यवस्थाएं और वहीं विपक्ष के पार्षदों की सिरे से अनदेखी हो रही है ।इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल के साथ साथ महिला पार्षद उर्मिला थापा संगीता गुप्ता कोमल वोहरा सुमित्रा ध्यानी सविता सोनकर अनूप कपूर हरी भट्ट अमित भंडारी वीरेंद्र रावत आनंद त्यागी मुकीम अहमद और हुकुम सिंह गाड़ियां शामिल रहे।