कांग्रेस चुनावों में मिली हार की मूर्छा से बाहर नहीं निकल पाई : जयराम ठाकुर
चंबा । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावों में मिली हार की मूर्छा से बाहर नहीं निकल पाई है। उप चुनावों में भाजपा की जीत भी ऐतिहासिक रही। सीएम ने यह बात चंबा जिले के भरमौर के एकदिवसीय दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य के विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का काफी योगदान रहेगा। इन्वेस्टर मीट सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में होगी। सात नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे। आठ नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में इस बार बड़ा लक्ष्य लक्ष्य गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही दिन में पहली बार किसी विस क्षेत्र में 31 शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं। भरमौर क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। आने वाले समय में चंबा की तकदीर बदलेगी और सबसे विकासशील जिलों की सूची में शुमार होगा। भरमौर के चौरासी परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की जीत ने कांग्रेसियों की दिवाली का जश्न बिगाड़ दिया। कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूथों में भी फिसड्डी रहे।