कांग्रेस ने असल मुद्दों पर चुनाव लड़ाः मनीष खंडूड़ी
देहरादून/पौड़ी। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष खंडूड़ी का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम उनके लिए पॉजिटिव होंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कोटद्वार समेत पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के तमाम इलाकों का भ्रमण कर रहे मनीष खंडूड़ी का कहना है कि ये चुनाव उनके लिए एक नई शुरुआत है। इससे उत्तराखंड से उनका रिश्ता और भी गहरा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असल मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और जनता इस बात को समझती है। कहा कि कांग्रेस मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ती है वहीं विपक्षी दल जनता को मुद्दों से भटकाने का काम करता है। मनीष ने कहा कि गढ़वाल और उत्तराखंड से उनका जो संबंध रहा है, उसे वह जोर-शोर से और आगे लेकर जाएंगे। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद रहे बीसी खंड़ूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने चुनाव से पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा। कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद ही पार्टी उन्हें पौड़ी गढ़वाल का लोकसभा प्रत्याशी बना दिया। खंडूड़ी के सामने बीजेपी के तीरथ सिंह रावत चुनाव मैदान में हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों मनीष खंडूड़ी और तीरथ सिंह रावत चुनाव प्रचार के दौरान दावा करते रहे कि उन्हें बीसी खंडूड़ी का आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन बीसी खंडूड़ी का आशीर्वाद किसे मिला यह 23 मई को ही पता चल पाएगा।