कांग्रेस व बीजेपी ने जनता को सिर्फ ठगा, सालों सत्ता में रहने पर भी नहीं किया प्रदेश का विकासः गौतम

देहरादून, । दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम अपने पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जहां कार्यालय पहुंचते ही उनका आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वो मीडिया से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि अब वह दिन आ चुका है जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और फिर से पिछले चुनाव की तरह बीजेपी कांग्रेस फिर झूठे वादे कर रहे हैं और अपने पैसे के दम पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता बीजेपी और कांग्रेस के छलावे में आने वाली नहीं है ,क्योंकि कई बार सत्ता में आने के बाद भी उन्होंने जनता से झूठे वादे किए। दोनों पार्टियों ने अब की बार घोषणा पत्र जारी तक नहीं किए क्योंकि उन दोनों के अंदर हिम्मत नहीं है। हमने उत्तराखंड की जनता के साथ वादे किए हैं जैसे वादे हम ने दिल्ली की जनता से किए थे। उन्होंने कहा, आज अगर पूरे देश में यह चर्चा हो कि सबसे ज्यादा वादे किस ने पूरे किए तो आम आदमी पार्टी का नाम सबसे पहले आएगा। उत्तराखंड के लोग अब कांग्रेस और बीजेपी के झूठ को समझ चुके हैं। उत्तराखंड के भविष्य को बनाने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने ली है ।हम कभी भी झूठा भरोसा नहीं करते। हमारी सरकार बनते ही 6 महीने के भीतर 1लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, महिला सशक्तिकरण के लिए ₹1000 महीना देंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएंगे ,उत्तराखंड के लोगों के लिए क्वालिटी हेल्थ और क्वालिटी शिक्षा देंगे ,पलायन को रोकेंगे। हम किसी भी घोषणा को करने से पहले स्टडी करते हैं और हमने यहां के बजट को भी स्टडी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने यहां बारी बारी से 10 10 साल राज किया और जनता को छलने का काम किया । यहां के लोगों को झूठे सपने दिखाने का काम किया ,लेकिन उन्होंने सपनों के उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया। लेकिन हम आपको यकीन दिलाते हैं कि अबकी बार नौजवानों के सपने जरूर साकार होंगे जैसे दिल्ली सरकार सरकारी खर्चे पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करा रही है ,हम लोग राजनीति करने नहीं बल्कि बदलने आए हैं। हमने दिल्ली में लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर को खत्म करने का काम किया और मैं भी खुद जब देहरादून आया हूं तो मेरे साथ कोई भी काफिला साथ नहीं था और हम पूरे देश से लाल बत्ती सिस्टम को खत्म करेंगे। हम दिल्ली में जय भीम मुख्यमंत्री योजना को बनाकर बच्चों के सपनों को पूरा कर रहे हैं जिससे कई बच्चे लाभान्वित हुए हैं ,हमारे पैनल में 46 संस्थान हैं जो बच्चों को मुफ्त कोचिंग देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *