नई संसद भवन की आधारशिला रखने पर दी बधाई

देहरादून, । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दिल्ली में नई संसद भवन की आधारशिला रखने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया संसद भवन का निर्माण हमारे आत्घ्मसम्घ्मान, प्रतिष्घ्ठा और नए विश्घ्वस्घ्त तथा मजबूत भारत के राष्घ्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नये संसद भवन के निर्माण में जहां एक और आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी वहीं दूसरी ओर लोकतांत्रिक विरासत के दर्शन के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि नवीन संसद भवन विश्व के सर्वाधिक आकर्षक संविधानिक भवनों में से एक होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश की राजधानी में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन एवं उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नव निर्माण का कार्य सेंट्रल विस्टा परियोजना के रूप में प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *