विधान परिषदः कुंभ मेले को सांस्कृतिक धरोहर घोषित करने पर बधाई
लखनऊ । कुंभ मेले को यूनेस्को द्वारा मानवता के लिए अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किए जाने पर सदन ने बधाई दी। यह प्रस्ताव सपा के शतरूद्र प्रकाश लेकर आए थे। हालांकि श्रेय लेने की होड़ में सरकार व विपक्ष में नोकझोंक भी हुई। नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।
नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह ऐसी सरकार है कि मिस यूनिवर्स यदि इंडिया से चुनी जाती हैं तो यह कहा जाता है कि यह भाजपा सरकार के कारण ही संभव हुआ है। वर्ष 2013 में जो कुंभ हुआ था उसके लिए अखिलेश यादव बधाई के पात्र हैं। उन्हें भी इसके लिए बधाई देनी चाहिए। इस पर नेता सदन ने भी कुछ टिप्पणी कर दी। हालांकि बाद में सभी ने सर्वसम्मति से बधाई दी।
ओम प्रकाश शर्मा ने उठाया पुलिस द्वारा रोके जाने का मसला
शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को सदन में आने पर पुलिस द्वारा रोके जाने का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को सदन में जाने की जानकारी देने के बावजूद उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें विधायक निवास पर ही 10 बजे तक कैद कर दिया गया था। इस पर नेता सदन दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के कारण थोड़ी दिक्कत जरूर हुई होगी। लेकिन उन्होंने डीएम को निर्देशित किया था कि किसी भी सदस्य को सदन में आने से नहीं रोका जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।