कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई दी
देहरादून, । पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बधाई।
उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 03 करोड़ की संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे जिन्हे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा व्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया गया। अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस ने कांवडियों का सुरक्षा बंदोबस्त ही नही बल्कि उनकी सेवा भी की है। कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही हमारे जवान कई जगहों पर कांवड़ में आये यात्रियों की सेवा करते हुए नजर आए। कहीं निश्वार्थ सेवाभाव से कांवड़ियों को खाना खिला रहे थे, तो कहीं अगर किसी शिवभक्त के पैर में चोट या छाले पड़ रहे थे, तो पुलिस उनकी मरहम पट्टी भी कर रही थी। साथ ही सिर्फ अकेले हरिद्वार जिले में उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा में 1124 बिछुड़े लोगों को अपने परिवारों से मिलवा दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि 111 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकालकर भी लेकर आए।