रूट से ‘भटके’ किसानों और पुलिस के बीच हुआ आमना-सामना
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हजारों किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाली। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं से शुरू हुई किसानों की परेड कई जगह तो रूट के मुताबिक रहीं, लेकिन कुछ जगह निर्धारित मार्गों से हट गईं। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया। दिल्ली के आईटीओ समेत कई जगहों पर हिंसक टकराव भी हुए। वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह मंगलवार को लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर झंडे लगा दिए। वहीं, लालकिले के परिसर में मौजूद किसानों ने तिरंगे भी लहराए। यहां हम आपको आंदोलन के दौरान हुए हिंसक टकराव समेत परेड की कई तस्वीरें भी दिखा रहे हैं । दिल्ली में किसानों और पुलिस में हुई टकराव के बीच जवानों ने किसानों को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। पुलिस ने कई जगह पर ट्रकों और बसों को बैरिकेड बनाकर खड़ा कर दिया। इस वजह से किसानों ने उन ट्रकों को भी पलट दिया।