नैनीताल। आज सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नैनीताल में कुमांयु आयुक्त राजीव रौतैला से मिलकर जनहित में अल्मोडा़ जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने/नियमों को शिथिल करने के लिये वार्ता की,कुमांयु आयुक्त से वार्ता के दौरान रौतेला द्वारा मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया गया समस्या का जल्द निस्तारण कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी ,वरिष्ठ अधिवक्ता पी०सी०तिवारी ,वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कार्की ,हेम चन्द्र जोशी ,व्यापार मंडल महासचिव ,मनोज पवार ,दीपांशु पान्डे ,अख्तर हुसैन ,एडवोकेट राजीव कर्नाटक,जन्मेजय तिवारी आदि शामिल रहे.।