प्रभावशाली नेतृत्व और सफलता का दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

देहरादूनः फिक्की फिक्की फ्लो  के उत्तराखंड चैप्टर ने प्रभावशाली नेतृत्व और सफलता का दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया । इस वेबिनार की मुख्या अतिथि अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना ,फाउंडर स्पर्श गंगा, एनवायरमेंट एक्टिविस्ट, समाज सेविका, फिल्म प्रोडूसर और उद्यमी, श्रीमती   आरुषि निशंक जी रही ।इस वेबिनार चर्चा का मुख्या विषय  प्रभावशाली नेतृत्व और सफलता का दृष्टिकोण  रहा,  जिसमे कि सौ से अधिक महिला उद्यमी तथा विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वाली महिलाओं ने भाग लिया । वक्ताओं ने  महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें इन कठिन समय के दौरान नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना क्योंकि वे हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं विषय पर भी अपने विचार रखे । इन्होने इस परिचर्चा में भाग लेने वाली सभी सदस्यों से आग्रह किया कि स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करे और उनको ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे ताकि स्थानीय किसानो और कारीगरों जो कि विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद बनाते है उनकी बिक्री हो और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके स्पर्श गंगा कैंपेन में जुड़े उत्तराखंड के पांच लाख से अधिक स्थानीय किसानो के द्वारा किये गए कार्यो और सहयोग की भी चर्चा की गयी ।इस अवसर पर, उत्तराखंड चैप्टर के फिक्की फ्लो की अध्यक्षा श्रीमती किरण भट्ट टोडरिआ  ने कहा, मुझे बेहद ख़ुशी है कि हमारा फिक्की फ्लो  के उत्तराखंड चैप्टर अपने सदस्यों को दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न विषयो पर परिचर्चा करवाता है तथा उन्हें सही सलाह और जानकारियां समय समय पर पहुँचता रहता है ।जिससे की वे अपने जीवन को सफल बना सके । आज का विषय प्रभावशाली नेतृत्व और सफलता का दृष्टिकोण है । जिस पर सभी सदस्यों ने परिचर्चा की है मेरा मानना कि पैसे कामना और जीवका चलना तो आसान है पर कुछ अलग से समाज के लिए करना थोड़ा कठिन है । इसलिए सभी सदस्यों के साथ समय समय पर  वेबिनार का आयोजन किया जाता है ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा कायम हो । हमारे संस्थान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त , स्वाबलंबी  और आत्मनिर्भर बना है जिसके लिए फिक्की फ्लो  के उत्तराखंड चैप्टर का नारा  है सशक्त करने की शक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *