एक क्लिक में मिलेगी नैनीताल की संपूर्ण जानकारी, वेबसाइट लांच

नैनीताल : अब नैनीताल के बारे में एक क्लिक में जानकारी मिल जाएगी। प्रशासन ने ई-कलक्टर नैनीताल डॉट कॉम वेबसाइट लांच कर दी है। इसमें राजस्व ग्राम, भू अभिलेख, राजस्व नक्शे, जिले तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, फोन नंबर के साथ ही परगनाधिकारी से निर्गत होने वाले आय, जाति, स्थाई निवास, चरित्र प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी तथा प्रपत्र हासिल किए जा सकते हैं।

यह पहल की है नैनीताल की संयुक्त मजिस्ट्रेट, युवा आइएएस वंदना सिंह ने। सोमवार को जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट की पहल की सराहना करते हुए अन्य एसडीएम को भी अपने परगने की सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पूरे जिले की सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करने से जनता, वादकारियों पर्यटकों को जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।

वेबसाइट में पर्यटक स्थलों की सूची, पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के साथ ही सड़क, ट्रेन आदि मार्गों की दूरियां भी अंकित की जाएंगी, ताकि सूचनाओं के लिए पर्यटकों को भटकना न पड़े। इसी तरह स्थानीय लोग गांव के नक्श, प्रमाण पत्रों को बनानो में लगने वाले प्रपत्रों की पूरी जानकारी ऑनलाइन कंप्यूटर व मोबाइल पर वेबसाइट लॉगऑन कर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *