कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल को इनकम टैक्स के नोटिस की चुनाव आयोग से की शिकायत
देहरादून, । उत्तराखंड कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मुलाकात कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल के इनकम टैक्स विभाग, महाराष्ट्र द्वारा सम्मन दिए जाने और उत्पीड़न करने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी,महामंत्री (प्रशिक्षण) महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी व प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य शामिल रहे। इस मौके पर सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव ओछी राजनीति पर उतर आई है। विपक्षी पार्टियों का हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किन्तु प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है और लोकसभा चुनाव के परिणाम बता देंगे कि तानाशाही मंे विश्वास रखने वाले भाजपा जैसे दलों का क्या हाल होता है।