कपड़े की दुकानों में काम करने वाले सेल्समैनो को निकाला तो दिखाई नाराजगी  जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं जिलाधिकारी को शिकायत

पलटन बाजार राजपुर रोड की प्रमुख साड़ी की दुकानों ,शोरूम एवं रेडीमेड से निकाले गए सेल्समैनो ने लगाई आम आदमी पार्टी से गुहार।

 देहरादून  । आज पलटन बाज़ार, राजपुर रोड स्थित कई बड़े शोरूम ने अपने यहां कई सालों से कार्यरत सेल्समैनो को लोक डाउन के चलते बिना किसी अग्रिम सूचना के काम से चलता कर दिया इस पर सभी सेल्समैनो ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द से मुलाकात कर मदद मांगी जिस पर रविन्द्र  द्वारा श्रम विभाग  के जिला प्रवर्तन अधिकारी को इसकी शिकायत लगाई जिस पर  श्रम प्रवर्तन  अधिकारी द्वारा उक्त  फर्मों शोरूमो  के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का  आश्वासन दिया साथ ही मौके से जिलाधिकारी महोदय को फोन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिससे पीड़ित सेल्समैनो ने राहत की सांस ली उन्होंने श्री आनंद को अवगत कराया की लोक टाउन के चलते उन्हें निकाल दिए जाने के कारण उनके घर में में चूल्हा जलने का संकट खड़ा हो गया है अधिकतर सेल्समैन किराए के मकानों में रहते हैं जिससे उनके सामने बहुत कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हें भरोसा दिलाया की पार्टी उनके साथ सदैव खड़ी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *