IND vs NZ: कॉलिन मुनरो ने ऐसा कारनामा किया जो उनके अलावा अब तक कोई नहीं कर सका
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने राजकोट टी20 मैच में शतकीय पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी नाबाद 109 रन की पारी के दौरान इस कीवी ओपनर ने ऐसा कारनामा किया जो टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक जमाया. वे एक साल में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. टी20 के धुरंधर बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल, एरोन फिंच, ब्रेंडन मैक्कुलम और डेविड मिलर भी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में दो शतक नहीं बना सके हैं.
गौरतलब है कि मुनरो के अलावा न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और एलिन लेविस ही टी20 इंटरनेशनल में दो शतक बना पाए हैं, इनमें से कोई भी एक साल में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है. राजकोट में हुए दूसरे टी मैच में मुनरो ने 58 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के बॉलर मुनरो ने अब तक एक टेस्ट, 27 वनडे और 34 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 15, वनडे में 593 और टी20 में 717 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे व टी20 में एक-एक विकेट हासिल किया है.
टी20 इंटरनेशनल में दो शतक जमाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं..
1.कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), वर्ष 2017, नाबाद 109 और 101
इसमें से नाबाद 109 रन की पारी उन्होंने भारत और 101 की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली
2.ब्रेडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), वर्ष 2010 और 2012, नाबाद 116 और 123
इसमें से नाबाद 116 रन की पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और 123 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली.
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), वर्ष 2007और 2016, 117 और नाबाद 100
117 रन की पारी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और नाबाद 100 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.
इसमें से नाबाद 109 रन की पारी उन्होंने भारत और 101 की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली
4. एविन लेविस (वेस्टइंडीज), वर्ष 2016 और 2017, 100 और नाबाद 125
ये दोनों शतकीय पारी लेविस ने भारतीय टीम के खिलाफ खेली थीं.