कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिग्गज शिक्षाविदों से हाथ मिलाया
देहरादून, ।कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने आज देहरादून में एक सेमिनार का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता इसके प्रेसिडेंट वैभव तिवारी और जेनरल सेक्रेटरी आलोक दीक्षित ने की। सेमिनार का उद्देश्य आम लोगों को सीएफआई टीम का परिचय देना और उत्तराखंड में सेवारत सदस्यों को विभिन्न पद भार देना था। सेमिनार के दौरान आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र श्री जगदीश सिंह, डायरेक्टर, विद्यामंदिर क्लासेस, श्रीमती सीमा चैधरी, देहरादून, सुप्रसिद्ध रसायन विज्ञान शिक्षक डॉक्टर कुमार केशव और पूरे राज्य एवं विभिन्न शहरों के अन्य गणमान्य शिक्षकों को सीएफआई में विभिन्न पद और कार्यभार दिए गए। सेमिनार में बोलते हुए आलोक दीक्षित (राष्ट्रीय महासचिव) ने कहा हमारी टीम में आप सभी का आना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है और हम शिक्षा जगत के आपके अनुभव और ज्ञान के साथ बेहतर आइडिया और पहल करते हुए आम इंसान और शिक्षा जगत को सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा सीएफआई ने इस कठिन दौर में शिक्षकों और विद्यार्थियों के परिवारों की मदद करने की छोटी पहल की है और अन्य लोगों से भी अपील की है कि जो भी मुमकिन हो मदद करें।जाने-माने शिक्षकों के अलावे कई अन्य लोगों ने सीएफआई की सदस्यता ली और शिक्षक, एवं संपूर्ण शिक्षा उद्योग के विकास के साथ विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अन्य जुड़े लोगों के हित की रक्षा करने की शपथ ली।