सी.एम .सी. अस्पताल के चिकित्सकों ने 4 वर्षीय बच्ची का सफल आपरेशन कर दिया जीवनदान
देहरादून/लुघियाना। क्रिश्चिन मैडिकल कालेज व अस्पताल ; सी.एम.सी. के न्यूरोसर्जरी विभाग के डाक्टरों ने बीते बुधवार को तीव्र गति से आए तूफान में घायल हुई 4 वर्षीय बच्ची के सिर में घुसे आर- पार नुकीले सरियें को बाहर निकाल कर नया जीवन प्रदान किया। आप्रेशन के दौरान लड़की होश में ही थी मिली जानकार के अनुसार तेज आंध्ी तूफान के दौरान बच्ची के सिर में लोहे का सरिया घुस गया था घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए सी.एस.सी. लुघियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पाताल के न्यरोसर्जरी विभाग के डा.सर्वप्रीत सिंह ग्रवाल बेहतरीन मार्गदर्शन में, डा. पोल, डा. अनिल, डा. आशीष, डा. रविन्द्र ने सयुक्त रूप से बच्ची के सिर में घुसी लोहे की सरिया को सफल आपरेशन के दौरान बाहर निकाली। आपकों बता दे इससे पहले भी सी.एस.सी. लुघियाना अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डाक्टरों ने बेहतरीन कुशलता का प्रदर्शन करते हुए आधुनिक स्तर की मशीनरी का उपयोग कर सिर की चोट ,रीढ़ की हड्डी,एवं मस्तिष्क और स्पाईन टयूमर के अनेक रोगियों को उत्तम सेवाएं प्रदान कर अनेको मरीजों को जीवनदान देने में सी.एम .सी. अस्पताल एवं यहां के डाक्टरों का अहम रोल रहा है।