सीएम योगी बोले-सावरकर की बातें मानी होती तो देश नहीं बंटता, इतिहास में उनके साथ न्याय नहीं हुआ
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर सावरकर की बातें मानी गई होती तो देश का बंटवारा नहीं होता। लोगों को विघटन का दंश नहीं झेलना होता। इतिहास में सावरकर के साथ न्याय नहीं हुआ है। उनके पूरे परिवार ने देश की आजादी के लिए काम किया। इसके बाद भी उनको लेकर विवादों को जन्म दिया गया। सीएम योगी शुक्रवार की शाम अपने सरकारी आवास पर वीर सावरकर पर विक्रम संपत लिखी पुस्तक ‘सावरकर-एक भूले बिसरे अतीत की गूंज’ का विमोचन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि वीर सावरकर की जब भी चर्चा होती है तो देश में दो धाराएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। एक धारा जो भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में देखना चाहती है। वह जो भारत को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। दूसरी धारा जो भारत को भारत नहीं रहने देना चाहती है। उनके मन में निराशा और हताशा है। सीएम योगी ने कहा कि वीर सावरकर पिछली सदी के सबसे बड़े क्रांतिकारी थे। उनसे बड़ा क्रांतिकारी कोई नहीं है। उनसे बड़ा दार्शनिक और उनसे बड़ा कवि कोई नहीं है। सावरकर भारत मां के ऐसे सपूत हैं जिसने भारत मां के लिए दो बार कारावास भुगती है। वीर सावरकर के साथ इतिहास ने न्याय नहीं किया है। यह हर उस महापुरुष के साथ हुआ, जिसने भारत को एक सोच दी एक दृष्टि दी। इतिहास के पन्नों को कुछ खूबसूरत शब्दों से संजाया संवारा गया लेकिन लोककथाएं उस महापुरुष के बारे में चीख चीख कर बताती हैं।