हमने विकास को परिवार, जाति या धर्म में नहीं बांटा : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में लोकसभा उप चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। दो दिनी प्रवास के दूसरे दिन आज उन्होंने कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपीगंज में बूथ समिति के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे पहले आपने अनेक सरकारों की कार्य पद्धति को देखी है पर इस तरह का काम पहले नहीं देखा होगा। भाजपा की केंद्र तथा प्रदेश की सरकार ने हर युवा के हाथों में काम के साथ हर गरीब के घर में रसोई गैस देने का काम किया है। हमारी सरकार में प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसके साथ ही 11 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराकर हमने दिखाया है कि कार्य कैसे होते हैं। इसके साथ ही 37 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली नहीं मिलती थी, पर आज शहर और गांव हर जगह बिजली मिल रही है। गोरखपुर को एम्स, खाद कारखाना, पॉलिटेक्निक, अस्पताल, मिल, पुल सहित तमाम चीजें मिल रही हैं। यहां पर विकास की यह योजना इसलिए संभव हुई हैं क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले आपने मुझे पांच चुनाव जिताया और जीत के आंकड़े हर चुनाव में बढ़ते गए। मेरे चुनाव में कार्यकर्ता सब कुछ देखते थे। मुझे किसी से बात करने की आवश्यक्ता नहीं पड़ती थी।हमारे हर चुनाव में हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए तन्मयता से लगता था। सबसे अपील करता हूं, जैसे मेरे लिए आप लगते थे उसी तरह से उपेंद्र शुक्ल के लिए लगिए। हमें अवसर मिला है तो हम इस इलाके में विकास चाहते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस इलाके में भाजपा की बदौलत आपको कार्य दिखाई दे रहा होगा। पहले जनता के रुपयों का बंदरबाट होता था, अपराध होते थे, मिलें बिकती थी पर अब यहां पर ऐसा कोई नहीं कर सकता। हमने विकास को परिवार जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि एक एक बूथ और गांव को संभाल कर उपेंद्र दत्त शुक्ल को जिताना है। यह समझना कि प्रत्याशी चुनाव में हर घर तक पहुंचे, यह कठिन है। एक एक घर में जाने में पांच साल लग जाएंगे। ऐसे में हर कार्यकर्ता को उपेन्द्र शुक्ल बनना पड़ेगा। हर बूथ पर 20 यूथ को लेकर एक एक मतदाता को भाजपा के पक्ष में सहमत कराने की जिम्मेदारी आपकी है। यह उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास हो सकता है। मेहनत करते हुए इस अभियान को आप आगे बढाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *