गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे फरियादी
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही जिलों में मंत्रियों के साथ ही जिलाधिकारी व एसएसपी को जनता की समस्या तत्काल सुलझाने के निर्देश दिए है, लेकिन फरियादियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे पर भी उनके सामने फरियाद रखने वाली की संख्या आज भी काफी अधिक थी। उन्होंने वाराणसी रवाना होने से पहले गोरखनाथ मंदिर में काफी फरियादियों से भेंट की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी रवाना होने से पहले दिन में 12 बजे तक लोगों की फरियाद सुनी। गोरखनाथ मंदिर में आज भी मुख्यमंत्री की सुबह की दिनचर्या सामान्य रही। हमेशा की तरह ही उन्होंने शुरुआत गुरु गोरखनाथ और गुरु अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना के साथ की। गौशाला में करीब आधा घण्टा बिताने के बाद उन्होंने तड़के ही मन्दिर पहुंचे 200 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ में शुरू होने वाली लाइट एंड साउंड शो की लघु प्रस्तुति भी देखी। प्रस्तुति पर्यटन विभाग की ओर से की गई। लघु प्रस्तुति पर योगी की मुहर लगने के बाद ही शो को अंतिम रूप दिया जाएगा। पर्यटन विभाग की कोशिश है कि मकर संक्रांति से शो की शुरुआत हो जाये।