सीएम ने अपने ओएसडी रहे स्व. गोपाल रावत के परिजनों को दी सांत्वना
देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार सांय उनके विशेष कार्याधिकारी रहे स्व. गोपाल रावत के राजेश्वरी पुरम मोहकमपुर स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय गोपाल रावत का निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है, वे कुशल और योग्य अधिकारी थे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।