उत्तराखंड के विकास को राज्य-केंद्र सरकार एकसाथ

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नर्इ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान चारधाम ऑल वेदर रोड की प्रगति के साथ ही रामनगर-कर्णप्रयाग राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की अपील की। इसके साथ ही राज्य के कुछ अन्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है और केंद्र सरकार से संसाधनों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंहि रावत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से राज्य में भी सी-प्लेन योजना संचालित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से टिहरी, नैनीताल की झीलों और प्रमुख नदियों में सी-प्लेन योजना की शुरूआत की जा सकती है। इसके साथ ही किसानों को मुआवजे पर मिलने वाले ब्याज पर भी सकारात्मक चर्चाएं हुई हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की केंद्रीय मंत्री से राज्य में संचालित नमामि गंगे योजना, लखवाड़-ब्यासी समेत अन्य जल विद्युत परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई है। इस दौरान सीएम ने कहा कि लखवाड़-ब्यासी परियोजना, किसाऊ बांध परियोजना के लिए भी केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से बातचीत के दौरान राज्य की 33 जल विद्युत परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई। सीएम ने बताया कि इस संबंध में ऊर्जा, जल संसाधन और वन मंत्रालय तीनों विभाग एक साथ मिलकर राज्य हित में सकारात्मक परिणाम देंगे इसका आश्वासन भी केंद्रीय मंत्री ने दिया है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *