भ्रष्टाचार पर सवाल करने का हक खो चुके हैं पूर्व सीएम रावत: सीएम
रुद्रपुर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भ्रष्टाचार पर सवाल करने का हक खो चुके हैं। उनकी सरकार में न सिर्फ गरीबों का खाद्यान्न डकार लिया गया, बल्कि मुआवजा घोटाले से भी जनता के पैसे पर डाका डाला गया। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत को आड़े हाथ लेकर कहा कि सरकार पर उंगली उठाने से पहले वह अपने गिरेबान में झांककर देख लें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कांग्रेस सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। यह पूछे जाने पर कि मुआवजा घोटाले में पूर्व सीएम ने हाई कोर्ट की निगरानी में जांच की बात कही है, तो त्रिवेंद्र सिंह रावत भड़क उठे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ऐसे सवाल करने लायक ही नहीं रहे हैं। उनके कार्यकाल में घोटालों की लंबी फेहरिस्त है। गरीबों के अनाज पर न सिर्फ डाका डाला गया, बल्कि मुआवजा घोटाले से भी जनता का पैसा हड़प कर लिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टालरेंस के अपने वायदे पर कायम है। मुआवजा घोटाले मेंं अभी तक दस अधिकारी और कर्मचारी जेल भेजे जा चुके हैं, वहीं खाद्यान्न घोटाले में भी दोषियों को सजा मिली है और जांच जारी है। यह पूछे जाने पर कि मुआवजा घोटाले की जांच धीमी गति से चल रही है, रावत ने कहा कि एसआइटी अपना काम बखूबी निभा रही है। उन्होंने मेडिकल कालेज का निर्माण भी जल्द पूरा कराने की बात कही।