सीएम ने कहा चिकित्सा सुविधा में निजी अस्पताल आयेंगे आगे
रुद्रप्रयाग, । मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा देने के लिए निजी अस्पताल भी आगे आएंगे। योजना के तहत जल्द ही बच्चों व बुजुर्गों के लिए निःशुल्क ओपीडी की भी सुविधा दी जाएगी। 26 जनवरी से राज्य में पूरी तरह से समर्पित एयर-एम्बुलेंस शुरू की जाएगी। अभी भी हम आवश्यकता होने पर गम्भीर रोगियों के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाते हैं, मगर 26 जनवरी के पश्चात एयर एम्बुलेंस पूरी तरह से इसी काम के लिए समर्पित होगी। मरीजों के सहयोग के लिए एम्स ऋषिकेश में जल्द ही दो आरोग्य मित्र व राज्य में आयुष्मान योजना के तहत एमपैनल्ड समस्त अस्पतालों में एक आरोग्य मित्र नियुक्त किये जायेंगे। एक साल के अन्दर सभी जिलों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिला समूहों को मात्र पांच लाख रूपये तक का ऋण मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर, प्रदेष में किसानों को कृषि कार्यों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रूपये दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के पास सबसे अच्छा मानव संसाधन है। प्रकृति ने भी उत्तराखण्ड को अनेक संसाधन दिये हैं, इन संसाधनों का बेहतर उपयोग कर राज्य की प्रगति तेजी से हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सभी 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिरूल नीति से सीधे स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस नीति के अन्तर्गत 150 मेगावॉट बिजली उत्पादन व लगभग 50 हजार लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले 20 माह में हमने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। समाज कल्याण की योजनाओं, खाद्यान, मेडिकल, एनएच-74 घोटालों की जाँच कराकर हजारों करोड़ो रूपये बचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।