सीएम ने किया ब्रिगेडियर कृष्ण गोपाल बहल की पुस्तक का विमोचन
देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ब्रिगेडियर कृष्ण गोपाल बहल द्वारा लिखित पुस्तक ‘250 वर्षों के सर्वेक्षण में भारत की झलकें’ का विमोचन किया। सीएम आवास में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ब्रिगेडियर बहल को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक में सर्वे आफ इंडिया की विकास यात्रा को बढ़िया तरीके से दर्शाया गया है। इसमें उच्च कोटि के फोटोग्राफ का उपयोग किया गया है। हिमालय की मैपिंग में पं नैनसिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। यह काम उन्होंने उस समय किया जब संसाधन व तकनीक नहीं थी। आज सैटेलाइट से छोटी छोटी जगहों के नक्शे मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में किसी तरह के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने का आह्वान किया है। सरकार अपने स्तर से प्रयास करती है, परंतु समाज का सहयोग बहुत जरूरी होता है। पिछले कुछ वर्षों में समाज व देश से जुङे मुद्दों पर जनजागरूकता आई है। स्वच्छता अभियान की सफलता इसका प्रमाण है। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।